भूटान ने दिया चीन को झटका, कहा- चीन का नहीं है डोकलाम क्षेत्र
नई दिल्ली। भूटान सरकार ने चीन के उस दावे को खारिज कर दिया है जिसमें कहा गया था कि भूटान ने इस बात को स्वीकार किया है कि डोकलाम का क्षेत्र उसका अपना इलाका नहीं है। भूटान सरकार के अधिकारी ने कहा है कि डोकलाम पर भूटान की स्थिति बिल्कुल साफ है। उन्होंने कहा कि भूटान ने ऐसा कभी कोई बयान नहीं दिया। उन्होंने साफ शब्दों में कहा है कि चीन का ये दावा बिल्कुल झूठा है और डोकलाम चीन का हिस्सा नहीं है।
आपको बता दें कि चीन की एक वरिष्ठ अधिकारी ने मंगलवार को एक हैरतअंगेज लेकिन बेबुनियाद दावा किया कि भूटान ने इस बात को स्वीकार किया था कि डोकलाम का क्षेत्र उसका अपना इलाका नहीं है। इस इलाके में भारत और चीन के सैनिकों के बीच गतिरोध चल रहा है।
सीमा मुद्दे पर चीन की शीर्ष राजनयिक वांग वेनली ने यहां आए एक भारतीय मीडिया प्रतिनिधिमंडल से कहा कि भूटान ने बीजिंग को राजनयिक माध्यमों से इस बात से अवगत कराया है कि जिस इलाके को लेकर गतिरोध जारी है वो उसका इलाका नहीं है।हालांकि उन्होंने इस दावे के लिए कोई साक्ष्य नहीं मुहैया किया। उनका दावा भूटान के घोषित रुख और कार्रवाइयों से पूरी तरह से अलग है। भूटान ने चीन सरकार के समक्ष प्रदर्शन कर उस पर एक द्विपक्षीय संधि का उल्लंघन करने का आरोप लगाया है। दरअसल इससे पहले चीन ने 16 जून को डोकलाम इलाके में एक सड़क बनाने की कोशिश की थी।
वांग ने कहा, ‘घटना के बाद भूटान ने हमसे स्पष्ट कर दिया कि जहां घुसपैठ हुई, वो स्थान भूटान का क्षेत्र नहीं है।’ वांग चीनी विदेश मंत्रालय के सीमा एवं सागर विभाग की उप महानिदेशक हैं। उन्होंने कहा कि भूटान को ये बहुत अजीब लगा कि भारतीय सैनिक चीनी सरजमीं पर हैं। उन्होंने बताया कि उनका ये विचार भूटान की सरकारी मीडिया और कानूनी ब्लॉगों से मिली सूचना से आया है जो कहीं अधिक विश्वसनीय सूचना है।
गौरतलब है कि 30 जून को भारत के विदेश मंत्रालय ने एक बयान जारी कर कहा था, ’16 जून को चीनी सेना के एक कंस्ट्रक्शन दल ने डोकलाम इलाके में प्रवेश किया और एक सड़क बनाने की कोशिश की। हमें ये समझ में आया है कि रॉयल भूटान आर्मी की एक गश्ती टीम ने इस एकपक्षीय हरकत से उन्हें रोकने की कोशिश की।’
भारत ने इस बात का भी जिक्र किया था कि भूटानी विदेश मंत्रालय ने इस बात पर ज़ोर दिया है कि भूटान की सरजमीं के अंदर एक सड़क का निर्माण भूटान और चीन के बीच हुए 1988 और 1998 के करार का सीधे तौर पर उल्लंघन है। ये इन देशों के बीच सीमा निर्धारण की प्रक्रियाओं को प्रभावित करता है। उन्होंने 16 जून 2017 से पहले की यथास्थिति पर लौटने का उनसे अनुरोध किया।
वांग ने कहा कि भूटान भारत और चीन के सैनिकों की ओर से इसकी जमीन से की गई कार्रवाइयों पर गौर कर रहा है। भूटान का चीन से कोई सीधा राजनयिक संबंध नहीं है और वो नई दिल्ली स्थित अपने दूतावास के जरिए बीजिंग से संपर्क रखता है। भूटान और चीन अपने सीमा विवादों को सुलझाने के लिए 24 दौर की वार्ताएं कर चुके हैं जबकि भारत और चीन के बीच इस आशय की 19 दौर की वार्ताएं हो चुकी हैं।
वांग ने कहा कि 14 देशों में भारत और भूटान ऐसे दो देश हैं जिनसे चीन अपना सीमा विवाद हल करना चाहता है। चीन ने 12 देशों के साथ करीब 22,000 किमी का सीमा विवाद सुलझाया है।
Pingback: counterfeit careprost identification
Pingback: does cvs have hydroxychloroquine
Pingback: substitute for dapoxetine dapoxetine
Pingback: 20 mg tamoxifen
Pingback: dapoxetine 60 mg tablet
Pingback: suhagra overdose level
Pingback: aurogra kroger coupons
Pingback: ivermectin uses in humans
Pingback: cheapest generic vidalista online
Pingback: hydroxychloroquine may 2020
Pingback: top online canadian pharmacies canadian
Pingback: cialis 5mg best price
Pingback: albuterol prescription example
Pingback: prednisone dose pack instructions
Pingback: medstore online india
Pingback: cialis without doctor prescription