इस फिल्म से बॉलीवुड में एंट्री कर रही मुकेश अंबानी की बेटी ईशा अंबानी
नई दिल्ली। मुकेश अंबानी की बेटी ईशा अंबानी जल्द बॉलीवुड में एंट्री ले रही हैं. लेकिन वो किसी फिल्म में एक्टिंग करती नहीं नजर आएंगी.
रिपोर्ट्स के मुताबिक वो फिल्म ‘बैटल ऑफ सारागढ़ी’ को करण जौहर के साथ प्रोड्यूस करेंगी. आपको बता दें कि इस फिल्म को पहले सलमान खान, करण जौहर के साथ प्रोड्यूस करने वाले थे लेकिन सलमान कुछ समय पहले इस प्रोजेक्ट से हट गए. फिल्म में अक्षय कुमार लीड रोल में हैं.
खबरों के मुताबिक, कुछ दिनों पहले करण जौहर के घर पर अक्षय कुमार और ईशा अंबानी की मीटिंग हुई थी. ईशा को यह प्रोजेक्ट अच्छा लगा है. अक्षय, करण और रेशमा शेट्टी की फाइनल मीटिंग 29 अगस्त को अक्षय के घर पर हुई थी.
खास बात यह है कि ‘बैटल ऑफ सारागढ़ी’ पर करण-अक्षय को अलावा राजकुमार संतोषी और अजय देवगन भी फिल्म बना रहे हैं. फिल्म में अजय 36 सिख रेजिमेंट के 21 जवानों के दस हजार अफगान सिपाहियों से टक्कर लेकर सारागढ़ी के किले को फतेह करने की कहानी को पर्दे पर दिखाने जा रहे हैं.
सारागढ़ी युद्ध की खास बातें:
भारतीय सैन्य इतिहास में मील का पत्थर साबित हुई सारागढ़ी की जंग साल 1897 में 12 सितंबर को लड़ी गई थी. ये जंग 36th सिख (जिसे अब सिख रेजीमेंट की 4th बटालियन के नाम से जाना जाता है) के 21 सैनिक और 10 हजार अफगान कबाइलियों के बीच लड़ी गई थी. इन सभी भारतीय सैनिकों को इंडियन ऑर्डन ऑफ मेरिट से नवाजा गया था. सारागढ़ी, पाकिस्तान के NWFP में फोर्ट गुलिस्तान और फोर्ट लॉकहार्ट के बीच पड़ने वाली एक पोस्ट थी. अफगानों को इस युद्ध में अपने 600 लोग गंवाने पड़े. इस दिन को सिख रेजीमेंट, रेजीमेंटल बैटल ऑनर्स डे के रूप में मनाती है.
Pingback: generic version dapoxetine citrate
Pingback: dosing hydroxychloroquine for covid
Pingback: average cost of dapoxetine pills
Pingback: dapoxetine daily or as needed
Pingback: effects of alcohol and vidalista
Pingback: prescription renewal and refill policy
Pingback: cialis side effects mayo clinic
Pingback: hydroxychloroquine available over the counter in
Pingback: https://amstyles.com/
Pingback: tadalafil max dose
Pingback: generic dapoxetine soft tabs
Pingback: hydroxychloroquine 200mg tablets